बिहार :नवादा में साइबर अपराधियों ने 1.42 लाख की चपत लगाई ,जांच में जुटीं पुलिस 

SHARE:

तीन अलग-अलग किस्तों में निकाली गई राशि, बैंक ग्राहक ने दर्ज कराई प्राथमिकी


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 


नवादा में बैंक से अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है ।बताया जाता है कि एक व्यक्ति के बैंक खाते से अपराधियों ने 1.42 लाख रुपए निकाल लिए ।
पीड़ित व्यक्ति अधरवारी निवासी ओंकार कुमार ने नगर थाना में मामला दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है ।

उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक में मेरा एकांउट था ।जिसे साइवर अपराधियों ने तीन किश्त में एक लाख 42 हजार 960 रुपये एकांउट से उड़ा डाला है।बता दे कि जिले में इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं ।














सबसे ज्यादा पड़ गई