पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की हुई बैठक में 14 एजेंडों पर मोहर लगी है। कैबिनेट बैठक में पथ निर्माण ,पर्यावरण, मध निषेध,शिक्षा ,कृषि सहित अन्य विभागों से जुड़े अहम फैसले लिए गए है।बैठक में सहरसा अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 107 के Left out portion बरियाही बाजार से सहरसा बाईपास (चेनैज 65.22 से 762) कुल 1098 कि०मी० पथांश लंबाई में मिट्टी कार्य, पी०सी०सी० कार्य, विविध कार्य एवं हार्ड शोल्डरिंग कार्य सहित उन्नयन कार्य हेतु रू० 2176.00 लाख (इक्कीस करोड़ छिहत्तर लाख) मात्र रूपये पर पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है ।





























