नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी भाई द्वारा अपने ही सगे भाई को मार पीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले की है।
बताया जाता है कि शिवकुमार साहू को उनके ही दो भाइयों ने जमकर मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। इस घटना से हताश पीड़ित युवक शिवकुमार साहू अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ दर-दर की ठोकर खाने पर मजबुर है। शिवकुमार साहू अपने तीन बच्चों और अपनी पत्नी के साथ न्याय के लिए ठोकरे खा रहे हैं।
न्याय के लिए शिवकुमार साव अपने पत्नी और 3 बच्चों के साथ थाने में आवेदन लेकर गया और न्याय की गुहार लगाई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है और पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Post Views: 125