नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
प्रभारी डीएम वैभव चैधरी की अध्यक्षता में सोमवार को खनन, मद्य निषेध आदि विभागों के कार्याें की समीक्षात्मक बैठक हुई। वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से इस बैठक में सभी थाना/चौकी के थाना अध्यक्षों के साथ मद्य निषेध पर विस्तृत समीक्षा हुई। श्री अनिल कुमार एएसपी मुख्यालय ने सभी थाना अध्यक्षों से छापामारी की संख्या, जप्त शराब की मात्रा, विनिष्टिकरण, गाड़ियों का राजसात, गिरफ्तारी आदि के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जप्त शराब को यथाशीघ्र विनिष्टिकरण कराना सुनिश्चित करें। जप्त गाड़ियों को वैध तरीकों से निलामी कराना भी सुनिश्चित करें। इसके तहत 170 गाड़ियों को निलाम किया जाना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक 04 जनवरी 2022 को प्रस्तावित है। इसके तहत लागातार औचक निरीक्षण करते हुए छापामारी करना सुनिश्चित करें।
वहीं बैठक में बताया गया कि 08 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2021 तक मद्य निषेध विभाग के द्वारा निम्न कार्रवाई की गयी है:-
कुल छापामारी की संख्या 180, कुल दर्ज अभियोग की संख्या 37, कुल गिरफ्तारी की संख्या 39, जप्त शराब की मात्र 346 लीटर, जप्त वाहनों की संख्या 05, 01 अप्रैल 2016 से 26.12.2021 तक निलाम वाहनों की कुल संख्या 548 है, जिससे 02 करोड़ 65 लाख 94 हजार की राशि प्राप्त हुई। निलामी के लिए शेष बचे वाहनों की संख्या 84 है। 08 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2021 तक 13 शराब भट्ठी को घ्वस्त किया गया है। सतत् जीविको उपार्जन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 513 प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें से 443 लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है।
जिले में होम डिलेवरी को पकड़ने के लिए प्रत्येक थाना में कई टीमों का गठन किया गया है ।जिसके तहत् एक सप्ताह में 22 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है। जबकि खनन के कार्याें की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विहित प्रक्रिया अपनाते हुए अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके लिए लागातार औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बालू माफियों के हरकतों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दर्ज सभी प्राथमिकों को सत्यापन करा लें एवं सभी प्रकार के वैध कागज का अवलोकन करें। सभी वारंटियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करना भी सुनिशित करें।
उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि हर सप्ताह भूमि विवाद की बैठक में निश्चित रूप से आयोजन करें एवं भू-विवाद की समस्या को निवारण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इससे विधि-व्यवस्था सामान्य रहेगी और लोगों को भी लाभ मिलेगा।
भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 24 लाख रूपये राॅयल्टी की राशी जमा की गयी है। सहायक अभियंता आरसीडी ने बताया कि 48 लाख 62 हजार रूपये की राॅयल्टी की राशी जमा की गयी है। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 15 दिनांे के अन्तराल पर बुधवार को भूमि विवाद पर बैठक करना सुनिश्चित करेंगे।
आज की बैठक में श्री अनिल कुमार उत्पाद अधीक्ष, अखिलेश्वर कुमार रेंजर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, खनन, भवन आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- बरसात में जानलेवा बन जाती है ठोवापारा–बेणुगढ़ कच्ची सड़क, ग्रामीणों ने पक्की सड़क व पुलिया निर्माण की उठाई मांगकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित ठोवापारा से भादू हरिजन के घर होते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ तक जाने वाली लगभग चार … Read more
- टेढ़ागाछ में 19 जनवरी से सप्ताह में दो दिन बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई, त्वरित समाधान के निर्देशटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान–जीवन आसान (ईज ऑफ लीविंग)” कार्यक्रम के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर … Read more
- सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगतसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत … Read more
- पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलकिशनगंज/रणविजय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पौआखाली पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार की रात्रि को कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।बेहतर पुलिसिंग एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के … Read more
- किशनगंज:युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसयुवती ने महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी करवाई दर्ज किशनगंज /प्रतिनिधि जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में युवती के बयान … Read more
- अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को ले कर एसडीएम – एसडीपीओ ने केंद्रों का लिया जायजाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एसडीएम … Read more
- BiharNews:किशनगंज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म,परिजनों ने बताया ईश्वर का उपहारडॉ चांदनी सहगल की टीम ने किया जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन संवाददाता/ किशनगंज किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।जिसके बाद परिजनों … Read more
- रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण किशनगंज /प्रतिनिधि इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों बेसहारा और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 … Read more
- महिला ने तीन व्यक्तियों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी दर्ज किए … Read more
- पुलिस ने बहुचर्चित छात्र मौत मामले के आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तारकिशनगंज/पोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दर्ज बहुचर्चित छात्र आत्महत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 127/25 एससी एसटी एक्ट और हत्या की धाराओं में … Read more
- नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभकिशनगंज /रणविजय 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को … Read more
- पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजितसंवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक … Read more
- किशनगंज में उत्पाद विभाग की कारवाई,291 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज/राहुल कुमार किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्पाद … Read more
- किशनगंज में सक्रिय इंट्री माफियाओं के खिलाफ जांच तेज,CID कर रही है जांचकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी। टीम ठाकुरगंज थाना थाना क्षेत्र में एक मामले की … Read more
- भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी–एपीएफ की संयुक्त गश्ती एवं समन्वय बैठक, नशा रोकथाम पर बनी सहमतिटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन, फतेहपुर के द्वारा नेपाल ए.पी.एफ के साथ संयुक्त … Read more
- फर्जी आधारकार्ड बनाए जाने के मामले की जांच करेगी किशनगंज पुलिसयूपी एटीएस ने ठाकुरगंज से एक युवक को किया था गिरफ्तार किशनगंज/प्रतिनिधि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में यूपी की लखनऊ एटीएस टीम के द्वारा फर्जी आधारकार्ड बनवाए जाने के उद्भेदन के बाद अब … Read more
- KishanganjNews: छीनतई की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन,तीन गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज फाइनेंस कर्मी से रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है।मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहनवाज आलम … Read more
- बंगाल के चाकुलिया में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उग्र प्रदर्शन,बीडीओ कार्यालय में आगजनीप्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव एवं दहशत का माहौल शांति बहाली के प्रयास में जुटी पुलिस इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चाकुलिया … Read more





























