बिहार :नवादा उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु


उत्पाद विभाग की टीम को आज पुनः बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से तस्करी कर 407 ट्रक में लाए जा रहे हैं भारी मात्रा में शराब को जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।

उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के एक 407 ट्रक जिसमें शराब लोड है झारखंड से नवादा सीमा में प्रवेश कर रहा है ।जिसके बाद अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर गांव के नजदीक ट्रक को जांच के लिए रोका गया।

उन्होंने बताया कि  ट्रक के छत पर तहखाना बना कर कार्टून में छुपा कर रखा 20 कार्टून शराब बरामद किया गया है। वही उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। शराब धनबाद से पटना के लिए ले जाया जा रहा था














बिहार :नवादा उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार