बिहार :पुलिस ने राष्ट्रीय उच्यपथ 27 से 40 लाख रुपए का शराब किया जप्त , ट्रक चालक फरार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गोपालगंज /प्रतिनिधि 


नए साल पर शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए तस्कर शराब तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे है ।ताज़ा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट का है।जहां पुलिस ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 स्थित जलालपुर चेक पोस्ट से एक शराब लदे कंटेनर को जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंटेनर में तहखाना बनाकर शराब तस्करी की कोशिश की जा रही थी। जप्त कंटेनर से पुलिस ने करीब 248 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है।हालांकि कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

जप्त शराब की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है। ट्रक के ऊपर ओम लॉजिकल गुड कोरिया लिखा हुआ है जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का है। इस कारवाई में विनोद कुमार,विकास कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे है।












बिहार :पुलिस ने राष्ट्रीय उच्यपथ 27 से 40 लाख रुपए का शराब किया जप्त , ट्रक चालक फरार