देश : 15 से 18 साल के बच्चो को 3 जनवरी से दिया जाएगा कोरोना का वैक्सीन -पीएम मोदी 

SHARE:

कोरोना वारियर्स, हैल्थ वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों को 10 जनवरी से दिया जाएगा प्रि कॉशन डोज

देश /डेस्क 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है हमें सतर्क रहने की जरूरत है ।पीएम मोदी ने कहा व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करे। साथ ही उन्होंने डर और अफवाह से बचने की अपील की ।

उन्होंने कहा जल्द ही दुनिया की पहली DNA वैक्सीनेशन शुरू होने वाली है ।पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का कार्य शुरू होगा ।उन्होंने हैल्थ केयर वर्कर एवं 60 साल से ऊपर के नागरिकों  को 10 जनवरी से बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) दिए जाने की जानकारी देश वासियों को दी है ।

पीएम मोदी ने कहा भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।उन्होंने कहा आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।


इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है ।पीएम मोदी ने कहा हम सबका अनुभव है कि जो कॉरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है।वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं।उन्होंने कहा इसलिए Precaution की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी प्रारंभ की जाएगी।इसकी शुरुआत 2022 में, 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी।

आज की अन्य खबरें पढ़ें :














सबसे ज्यादा पड़ गई