नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश कुमार और मदन सिंह की अध्यक्षता में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आमजन की परेशानी आए दिन बढ़ती जा रही है इस सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है ।बढ़ती महंगाई पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है ,युवाओं को रोजगार नहीं है ।सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। देश का क्या होगा यह सोचने का विषय है हमारे नेता राहुल गांधी आम जनों के साथ हर हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने का काम कर रहे हैं।






























