नवादा /रामजी प्रसाद /रिंकु
नवादा शहर के प्रजातंत्र चौक पर स्थित जनता भोजनालय में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। चोरों ने होटल का मेन गेट का ताला तोड़कर दुकान में रखे ₹10000 नगद और लगभग ₹2000 की तैयार की गई मिठाई लेकर चंपत हो गए।
वहीं इस घटना से हताश पीड़ित होटल के मालिक प्रशांत सिंहा ने इस घटना की शिकायत नगर थाने की पुलिस को दी है। आए दिन नवादा शहर में रात को चोरों का तांडव होता रहता है। पुलिस तो अपना गस्ती करती ही है लेकिन कोई चोर पकड़ा नहीं जाता। चोरी की हो रही लगातार घटनाओं से दुकानदार एवं गृहस्वामी भयभीत देखे जा रहे हैं।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 203