अनगढ़ :अष्ट प्रहर अष्टयाम संकीर्तन की जोर शोर से चल रही है तैयारी 

SHARE:

डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

अनगढ़ हाट स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 8 दिसंबर से अष्ट प्रहर अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। अष्टयाम संकीर्तन को लेकर ग्रामीणों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। अष्टयाम संकीर्तन के दौरान हरे राम हरे कृष्णा की जाप से वातावरण भक्तिमय बना रहेगा।


आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस मौके पर महावीर पूजा के साथ साथ कई आयोजन किए जाएंगे ।समारोह में भजन कीर्तन के लिए बंगाल एवं बिहार के अलग अलग स्थानों से कीर्तन मंडली को बुलाया गया है। अष्टयाम संकीर्तन समारोह को सफल बनाने हेतु ग्रामीणों द्वारा आयोजन कमेटी गठित की गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई