नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के तहत निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने ,हटाने, तथा संशोधन संबंधी कार्य के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष अभियान दिवस का कई अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों यथा ,नवादा, हिसुआ ,गोविंदपुर वारिसलीगंज और रजौली* के विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन संबंधी कार्य के लिए आज दिनांक 21 नवंबर 2021 रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया।
बता दे की 7 नवंबर 2021 को पूर्व में भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया था।
प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण दिनांक 20 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा और दिनांक 5 जनवरी 22 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर के साथ बड़ी संख्या में मतदाता भी मतदाता सूची में संशोधन के लिए आवेदन के साथ खड़े थे। वरीय पदाधिकारियों के द्वारा आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत आयोजित विशेष अभियान के अवसर पर मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान महिला एवं पुरुष मतदाताओं से बूथ लेवल ऑफिसर के संबंध में फीडबैक लिया। मतदान केंद्रों की उपयोगिता की स्थिति की जांच की उन्होंने मतदाताओं से पंचायत चुनाव के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने के लिए सलाह दी