नवादा :मुखिया प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर बुजुर्ग को पीटा,विधायक पति पर बुजुर्ग ने लगाया पिटाई का आरोप,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में वारसलीगंज थाने के अपसढ़ गांव में शनिवार की देर रात्रि अपने समर्थक मुखिया उम्मीदवार को वोट नहीं देने से नाराज विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह ,विधायक के अंग रक्षक धनंजय कुमार सहित तीन लोगों ने मिलकर ग्रामीण राम नंदन सिंह के घर में घुस सभी परिवार को पकड़कर अपने घर के निकट बेरहमी से पिटाई की एवं जड़ मूल से समाप्त कर देने की धमकी दी गई ।





वारसलीगंज थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

थानाध्यक्ष ने डांट कर भगा दिया । रविवार की दोपहर राम नंदन सिंह अपने परिजनों के साथ एसपी आवास पहुंचकर प्राण रक्षा की गुहार लगाई। सभी घायलों ने समाहरणालय में आकर न्याय की मांग की। रविवार होने के कारण किसी अधिकारी से भेंट नहीं हो पाई ।बाद में पीड़ित एसपी आवास पर आवेदन देकर समाहरणालय में बैठे है।

पीड़ित राम नंदन सिंह ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह के साथ ही उनका अंग रक्षक धनंजय कुमार और चंद्रशेखर सिंह ने भी उन सभी की बेरहमी से पिटाई की। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने पर स-परिवार ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस कदर विधायक पति का आतंक अभी बरकरार है कि गांव के लोग डर से बोलने की भी हिम्मत नहीं करते हैं ।पुलिस प्रशासन के लोग विधायक व उनके पति के प्रभाव के कारण पीड़ितों की शिकायत सुनना भी उचित नहीं समझते हैं। ग्रामीणों का कसूर यह है कि विधायक पति द्वारा मुखिया के घोषित उम्मीदवार के विरुद्ध संतोष देवी के पक्ष में काम करने के कारण ही ग्रामीणों को इस कदर पिटाई कर दंडित किया गया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















नवादा :मुखिया प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर बुजुर्ग को पीटा,विधायक पति पर बुजुर्ग ने लगाया पिटाई का आरोप,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार