सिद्धू के इमरान प्रेम पर मचा घमासान , संबित पात्रा ने कहा वही हुआ जिसका डर था 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी 

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन करने पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने बड़े भाई के रूप में संबोधित किया।जिसके बाद वो बीजेपी एवं सिरोमणी अकाली दल के निशाने पर अा गए है ।सिद्धू के बयान को लेकर एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है।


बता दे की सिद्धू करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे, जहां उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. एक वीडियो में करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए. करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए उन्हें फूलों की माला पहनाई।




 पाकिस्तान में सिद्धू के भाषण इमरान को बड़ा भाई बताने पर भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कहा कि आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है. पात्रा ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वही हुआ जिसका डर था. कांग्रेस के दिग्गज नेता पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं इमरान खान का महिमामंडन न करें व पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता. 

श्री पात्रा ने कहा कि पंजाब एक सेंसेटिव राज्य है, बॉर्डर का राज्य है, पाकिस्तान की ओर से वहां घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी रहती हैं. किस प्रकार वहां उपद्रव कर सके इस कोशिश में पाकिस्तान सदैव लगा रहता है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का ये एक प्रकार का तरीका है. सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू हिंदुत्व को गाली देते हैं. वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं. ये कोई इत्तेफाकन नहीं है. ये कांग्रेस का सोचा समझा पैटर्न है। बता दे कि इससे पूर्व 2018 में भी सिद्धू पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ कर चुके है साथ ही उन्होंने जनरल बाजवा को गले भी लगाया था जिसके बाद कांग्रेस के लिए उन्होने मुश्किल खड़ी कर दी थी ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















सिद्धू के इमरान प्रेम पर मचा घमासान , संबित पात्रा ने कहा वही हुआ जिसका डर था