अवैध शराब मामले में रसिया चैनगंज के आदिवासी टोला में पड़ी पौआखाली पुलिस की रेड

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

200 लीटर शराब किया गया नष्ट

किशनगंज /रणविजय

पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देशालोक में जिले के पौआखाली पुलिस ने शनिवार के दिन थानाक्षेत्र के कई आदिवासी टोला में छापेमारी कर करीब 200 लीटर देसी शराब को जब्त करने में सफलता मिली है।

इस छापेमारी अभियान में शामील पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ सदलबल थानाक्षेत्र अंतर्गत रसिया पंचायत के चपाती,बालुबाड़ी,खारुदह पंचायत के चैनगंज इत्यादि आदिवासी टोलों में छापेमारी करते हुए अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है जहाँ वे 200 लीटर अवैध देसी शराब को जब्त करने के बाद उसे नष्ट कर दिया है।

इस दौरान शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले सामग्रियों को भी जब्त किया गया जिन्हें नष्ट कर दिया गया है।हालाँकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नही हो पायी है। थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ ने कहा है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई पुलिस लगातार जारी रखेगी।

अवैध शराब मामले में रसिया चैनगंज के आदिवासी टोला में पड़ी पौआखाली पुलिस की रेड