मक्का के समर्थन मूल्य तय कर सरकार से खरीदने की मांग,बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने इस वर्ष मक्का फसल लगाकर परेशान हैं।विगत वर्ष मक्का फसल के लिए मौसम प्रतिकूल रहा और कीमत भी प्रति क्विंटल 1800 से 2000 तक रही।जिसे देखते हुए अधिकतर किसानों ने पाट फसल को लगाना छोड़ दिया और वे क्षमता से अधिक मक्का पर जोर दिया।

गत वर्ष साधारण तौर पर बाजार में मक्का खरीदने की कीमतों को किसानों ने और किसी फसल के उत्पाद एवं कीमत को बेहतर सोचकर इस वर्ष मक्का की फसल लगाई।जिसके लिए इस वर्ष किसानों को मौसम भी साथ नहीं दिया।

मक्का किसानों के लिए विपरीत मौसम एवं मक्का के कीमतों में हो रही भारी गिरावट से किसानों की कमर टूट रही है।शनिवार को जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो०मुस्ताक आलम ने टेढ़ागाछ बीडीओ को आवेदन देकर किसानों के लिए मक्का का सरकार से समर्थन मूल्य तय करने एवं सरकारी मूल्य पर किसानों से मक्का खरीदवाने की मांग की है।उन्होंने अपने आवेदन में किसानों से जुड़ी अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने पर भी ध्यान आकृष्ट किया है।जिसमें किसानों के फसलों के भंडारण व कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था कराने की मांग शामिल है।

मक्का के समर्थन मूल्य तय कर सरकार से खरीदने की मांग,बीडीओ को सौंपा ज्ञापन