नंबर डायल करने पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस
थाना अध्यक्ष ने आम नागरिकों को दिया अपना मोबाइल नंबर
किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगर के 18 वार्डो में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना व लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने पुलिस पब्लिक गली-गली कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
इसके तहत पुलिस आमजनो के लिए 24 घंटे उनकी जान माल की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।
वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पब्लिक गली-गली कार्यक्रम के तहत पुलिस आम जनता से सहयोग लेगी अर्थात किसी अनजान व्यक्ति को बिना कारण रात्रि में गांव में घूमते देखना ,बिना कारण मध्य रात्रि में कहीं पर बैठे रहना ,किसी घर ,सार्वजनिक स्थान,सरकारी जगहों पर बिना कारण बार बार चक्कर लगाते रहना चाहे दिन हो या रात ,किसी को लगे कि यह व्यक्ति बार बार दिन हो या रात्रि किसी निश्चित समय अंतराल में अपने साथियों के साथ बिना वजह बार बार किसी इलाके में देखा जा रहा है,इत्यादि अन्य बातो को अगर आस पास घटते देखेंगे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देंगे और आगे की कार्यवाही पुलिस खुद जांच-पड़ताल कर करेगी।
आम जनता का सहयोग अपेक्षित होगा।
विदित है कि पिछले कुछ माह से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिस पर लोग काफी चिंतित है।किशनगंज पुलिस के इस प्रकार का कदम को आमजनता एक अच्छा कदम मान रही है।

बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने यह भी कहा कि यह कदम अपराधिक घटनाओं को रोकने में सफल साबित होगा निसंकोच आप पुलिस को सहयोग करे हम आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे। आमजन पूर्ण रूप से अपना सहयोग करे किसी भी प्रकार का शक होने पर तुरंत 100 नंबर पर या 8294911665, 9431822935 पर डायल करे ।
बहादुरगंज पुलिस आमजनो के सहयोग के लिए तुरंत पहुंचेगी।
इसी क्रम में बहादुरगंज पुलिस द्वारा विगत रात्रि नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 ,6 एवम 4 पहुंची जहा पार्षद मुजतवा रही वो पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस एवम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नगर क्षेत्र के तीन वार्डों की प्रत्येक गलियों में पैदल घूमघूम कर गस्त किया गया।जहां एक ओर पुलिस के द्वारा उठाए गए इस कदम से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के मन में भय का माहौल उतपन्न हो रहा है वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमजनता पुलिस की सराहना करते नही थक रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अपनी गास्ती और आक्रामक करेगी और चौकीदारों को विभिन्न वार्डो में घूमने का जिम्मा दिया जाएगा और कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। आम जन से खुद थानाध्यक्ष रिपोर्ट लिया करेंगे।थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हाल मे आपराधिक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।