किशनगंज : बाढ़ से विस्थापितों के लिए बहादुरगंज अंचल प्रशासन द्वारा शुरू किया गया सामुदायिक रसोई

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ अंचलाधिकारी बहादुरगंज अजय कुमार द्वारा सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है।महेशबथना पंचायत के वार्ड नं 04 में अंचलाधिकारी द्वारा सामूहिक रसोई का सफल सम्पादन किया जा रहा है।जहां बाढ़ पीड़ितों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है।जैसा कि बीते दिन हुई लगातार बरसात के बाद आई प्रलयंकारी बाढ़ ने दो दिनों में क्षेत्र के लोगों को घर बार छोड़ने को मजबुर कर दिया है

जिससे बचाव एवं राहत के लिए स्थानीय अंचल प्रशाशन मुस्तैद दिख रहा है। अंचलाधिकारी अजय कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में निशन्द्रा पंचायत का दौरा किया था।वहां से लौटने के बाद अंचलाधिकारी ने एक विशेष भेट वार्ता में उक्त पंचायत का वर्णन करते हुए कहा इस पंचायत के लोगों की दशा बद से बदतर हो चुकी है।

चारों तरफ केवल पानी ही पानी दिखता है।जबकि धान की खरीफ फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।पानी और आंधी तूफान के चलते फसलों ने जमीन पकड़ लिया है। बाढ़ की विभीषिका और फसलों को भारी नुकसान होता देख किसान सकते में पड़े हैं।वहीं मरता क्या नही करता कि कहावत को चरितार्थ करते किसान अब फसल मुआवज़ा की मांग पर उतर आए हैं।हालांकि प्राप्त सूचना अनुसार बताया गया है कि शनिवार के दिन किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे के लिए एक टीम को बहादुरगंज प्रखंड में सर्वे करने का आदेश दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई