Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज में बारिश के बाद रजिस्ट्री ऑफिस चौक के समीप मुख्य सड़क पर हुआ जलजमाव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज प्रखंड में देर रात से हो रही बारिश के कारण बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर रजिस्ट्री ऑफिस चौक के समीप जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिससे कि इस सड़क से होकर आवागमन करने वाले हजारों राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है।

बताते चलें कि जिला मुख्यालय से दिघलबैंक प्रखंड एवम सीमापवर्ती क्षेत्र नेपाल को जोड़ने वाली यह सड़क बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के बीचोबीच से होकर गुजरती है।वही स्थानीय लोगों की माने तो यह सड़क दिघलबैंक से बहादुरगंज एवम जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली लाइफ लाइन भी मानी जाती है।

इस सड़क से होकर हर दिन हजारों की तादाद में लोग गुजरकर अपने रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी किया करते हैं एवम इस जलजमाव की समस्या से त्रस्त होकर मजबूरीवश आवागमन किया करते हैं।ऐसा नहीं है कि विभागीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी नही है।सूत्रों की माने तो यह सड़क पीडब्लूडी विभाग के माध्यम से वर्षों पूर्व निर्माण की गई थी।सरक निर्माण के पश्चात जलनिकासी हेतु किसी भी प्रकार की व्यवस्था विभाग द्वारा नही की गई थी।जिस कारण हल्की बारिश के साथ ही सड़क पर जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है।


हालांकि वर्तमान जिला पदाधिकारी के द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व मामले को संज्ञान में लेकर पीडब्लूडी विभाग को जलनिकासी की व्यवस्था इस मुख्य मार्ग पर करने का निर्देश दिया गया था।जिसके तहत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था कर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही विभाग के द्वारा जलनिकासी हेतु नाला निर्माण कार्य करवाया जाएगा।परन्तु करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक नाला निर्माण कार्य नही होने से आमजनो को पुनः जलजमाव की समस्या का सामना कर आवागमन करना मजबूरी बन गई है।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी किशनगंज से इस मुख्य मार्ग पर जलनिकासी की व्यवस्था हेतु नाला निर्माण कार्य करवाने की आग्रह की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज में बारिश के बाद रजिस्ट्री ऑफिस चौक के समीप मुख्य सड़क पर हुआ जलजमाव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

× How can I help you?