अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का किया गया वितरण

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से गुरुवार को खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के डांगुजोत इलाके में फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी सेट का वितरण किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष पीटर उरांव , सचिव राधा मुंडा, झड़ी उरांव , मनोज हांसदा , गणेश मुर्मू , बबलू मिंज , गणेश साइबो सहित अन्य मौजूद थे। जर्सी वितरण करते हुए अध्यक्ष पीटर उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खेल का जबरदस्त क्रेज है। इलाके में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। लेकिन उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के अभाव में कई खिलाड़ी अपने लक्ष्य को छू नहीं पाते हैं।






उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए इलाके के सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल व जर्सी सेट प्रदान किया गया है। पीटर उरांव ने कहा अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद हमेशा से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का कमा करती रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला बढाते हुए खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की खिलाड़ियों से अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा इस दिन डांगुजोत इलाके में लोगों को अंध विश्वास व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई