नवादा :दो सहोदर भाईयो में मारपीट,तीन घायल,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पानी के विवाद में दो भाइयों के बीच जम कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ।घटना नवादा शहर के इलाहाबाद बैंक के सामने का है जहां रविदास टोले में अशोक रविदास व उनके पुत्र सोनू विकास ने पानी विवाद को लेकर संभु रविदास ,व उनके दो बेटी पूनम नीलम व उनकी पत्नी पर प्राणघातक हमला कर घायल करने का लिखित शिकायत नगर थाना प्रभारी को आवेदन पत्र दिया है ।

शंभू रविदास ने कहा कि रविवार की संध्या 8 बजे पानी विवाद उत्पन्न होने पर अशोक रविदास के दोनों बेटे ने मुझे मेरे सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसमें बुरी तरह जख्मी हो गए हैं उसके मेरी पत्नी बेटी के साथ बेहरमी पूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया है ।पुलिस पीड़ित के लिखित आवेदन पर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :दो सहोदर भाईयो में मारपीट,तीन घायल,जांच में जुटी पुलिस