जम्मू कश्मीर :आतंकियों द्वारा किए गए कायरना हमले में 5 जवान शहीद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जम्मू कश्मीर/एजेंसी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हरकत में सैनिक शहीद हो गए है। सेना के पी आर ओ द्वारा न्यूज एजेंसी को बताया गया की जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर(जेसीओ) और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई । बता दें कि हाल के दिनों में आतंकियों द्वारा किया गया बड़ा हमला है ।


सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सोमवार को तड़के ऑपरेशन शुरू किया था। इस इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के मौजूद होने के बारे में जानकारी मिली थी। जब आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी था, तभी आतंकियों ने फायरिंग की। गोली लगने से JCO समेत 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।वहीं घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और घेराबंदी की गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






जम्मू कश्मीर :आतंकियों द्वारा किए गए कायरना हमले में 5 जवान शहीद