सासाराम:ट्रक और कार के बीच टक्कर में हुई 4 लोगो की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

सासाराम /प्रतिनिधि 

रोहतास जिले के सासाराम में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। घटना रविवार देर रात की है ।परिजन सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सासाराम के मुरादाबाद के तीन चचेरे भाई तथा एक बहनोई की इस हादसे में मौत हुई है। सभी कारोबारी है तथा वाराणसी से एक भतीजी की शादी की बात कर लौट रहे थे।






इसी दौरान देर रात चेनारी थाना के सबराबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे के शिकार हो गए। इस हादसा में सासाराम के मुरादाबाद निवासी दिवाकर साव, कृष्णा कुमार, गोपाल प्रसाद, चचेरे भाई हैं। इन तीनों की मौत हो गई। जबकि बहनोई अशोक गुप्ता ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।चेनारी थाना के एएसआई प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है ।शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई