किशनगंज / संवाददाता
किशनगंज टाउन थाना व समाहरणालय एटीएम के समीप रेलवे स्टेशन रोड में मदरसा शिक्षक से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई। बताया जाता है कि गांगी बहादुरगंज निवासी उस्मान मदरसा शिक्षक है जो की यूनाइटेड बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे थे। पीड़ित ने बताया कि पल्सर बाइक सवार दो युवक हैलमेट पहने हुए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया, वही पीड़ित ने टाउन थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी।


























