जदयू नेताओं ने पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कटाव निरोधी कार्य करवाने का किया मांग

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी किनारे बसे हवाकोल गाँव कटाव के चपेट में है।इन गाँव के तीन अलग अलग टोलों के लगभग पाँच सौ घर की आबादी लगभग 2000 की संख्या में है।जो इन दिनों रेतुआ नदी के कटाव का दंश झेल रहा है।पीड़ित गाँव के लोगों ने गाँव को कटाव से बचाने के लिए सोमवार को टेढ़ागाछ बीडीओ एवं सीओ को आवेदन देकर कटाव रोधक बनाने की गुहार लगाई है।उन्होंने आवेदन में लिखा है कि वे रेतुआ नदी के कटाव के चपेट में हैं।

अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते जदयू नेता

अगर समय रहते यहाँ कटाव रोधक का निर्माण नहीं कराया गया तो इस वर्ष वे वेघर हो जाएंगे।स्थानीय ग्रामीणों में नीर लाल मंडल,नारायण मंडल,धर्मेंद्र मंडल,सुधीर गिरी,युगेश मंडल,भदाई ऋषिदेव,विनोद ऋषिदेव,संतोलिया देवी,राजु ऋषिदेव,त्रिभुवन ऋषिदेव,सदानंद ऋषिदेव आदि ने बताया वे अबतक दो बार नदी के कटाव से विस्थापित हो चुके हैं।इस मौके पर जदयू पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल,राज कुमार यादव,अतिपिछड़ा प्रोकोष्ट प्रदेश महासचिव जदयू सह रानीगंज विधानसभा प्रभारी संत लाल मंडल मौजूद थे।श्री संत लाल मंडल ने बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित से हवाकोल गाँव के कटाव स्थल का निरीक्षण कर अविलंब कटाव रोधक निर्माण करने की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई