नवादा :जम्मू कश्मीर के सोपिया में दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले सीआरपीएफ जवान रवि कुमार का नवादा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

SHARE:


नवादा से रामजी प्रसाद के साथ रिंकू की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर के शोपियां में पदस्थापित एक सीआरपीएफ की टीम को दो आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी देने के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया गया उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन करते हुए सीआरपीएफ की टीम ने छुपे हुए दोनों आतंकवादियों को 9 मार्च 2020 को बिना कोई नुकसान के मार गिराया ।इस टीम में नवादा नगर के प्रसाद बिग्गा मोहल्ला निवासी रवि कुमार भी शामिल थे ।घटना के 18 महीना बाद आज नवादा पहुंचने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रवि कुमार का भव्य स्वागत किया गया।






नवादा रेलवे स्टेशन पर आने के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। स्टेशन परिसर में लोगों ने रवि कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद भारत माता की जय आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लोग उन्हें ढोल नगाड़ा को बजाते हुए रवि कुमार को उनके घर तक पहुंचाया ।

स्वागत जुलूस में सैकड़ों की संख्या में जहां लोग पैदल चल रहे थे ,वहीं लगभग एक सौ की संख्या में बाइक पर सवार लोग नारा लगाते हुए चल रहे थे इस अवसर पर बोलते हुए रवि कुमार ने बताया कि उनके इस कार्य के लिए सरकार एवं सीआरपीएफ द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।उन्होंने कहा कि करीब 4 से 5 घंटे चले इस ऑपरेशन में लश्कर से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया था। वहीं इस मौके पर जितेंद्र कुमार जीतू,जिला संयोजक बजरंग दल सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई