नवादा :अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त , कारवाई का डीएम ने दिया निर्देश

SHARE:

नवादा से रामजी प्रसाद के साथ विश्वास की रिपोर्ट

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध खनन , गाड़ियों की जांच आदि से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन को निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग गाड़ियों पर गहन निगरानी करें। इसके अलावे चालान की जांच,गाड़ियों का पेपर, गाड़ियों का काटा आदि सभी कागजातों का गहन जांच करें एवं अवैध पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि गोविंदपुर से अकबरपुर रोड, फतेहपुर से नरहट रोड, खराट पुल से वारसलीगंज के बीच बालू खनन भंडारण एवं परिवहन की जांच सभी संबंधित अधिकारी करना सुनिश्चित करें। देर शाम से सुबह तक अवैध खनन को पकड़ना आसान है इस समय गहन निगरानी एवं पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें।






मुख्य सड़क पर भी गाड़ियों का औचक निरीक्षण करें। अवैध पाए जाने पर तत्काल संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करना भी सुनिश्चित करें ।जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर 12 गाड़ियों को ओवरलोडिंग के तहत पकड़ा गया है ।प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल ₹3,30000 की वसूली भी की गई है ।

मेसकौर,हिसुआ दूंगी , सीतामढ़ी आदि सड़कों पर ही औचक निरीक्षण कर अवैध खनन को बालू आदि को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया गया। खराट मोड़ से गिरियक रोड में अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लगातार औचक निगरानी और ओवरलोड गाड़ियों, बालू का परिवहन ,भंडारण आदि पर संबंधित थाना में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराएं। कौवाकोल थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को जेल भेजा गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई