नवादा:खाद की कमी से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम

SHARE:

नवादा से रामजी प्रसाद संग चंद्र कुमार रिंकू की रिपोर्ट

सरकार और जिला प्रशासन के आश्वासनों के बावजूद नवादा जिला में उर्वरक की जबरदस्त कमी हो गई है ।जिससे नाराज लोगो ने आज सड़क जाम कर जम कर प्रदर्शन किया है । किसान राम वृक्ष यादव ने कहा कि एक एक दुकान पर सैकड़ों की संख्या में किसान हताश होकर लाइन लगाकर एक बोरी खाद लेने के लिए सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं ।

जाम करते किसान

किसानों ने बताया की वह भाग्यशाली किसान होगा जिसे खाद मिल जाती है फिलहाल अभी धान की खेती में यूरिया खाद के जोरदार मांग है सरकार ने पेक्स बिस्कोमान और इफको के माध्यम से किसानों को खाद वितरित करने की व्यवस्था कर रखी है परंतु इनके द्वारा बड़े पैमाने पर खाद को बाहर के दुकानदारों के हाथो कालाबाजारी करने के लिए बेच दिए जाने का आरोप लगता है परेशान हाल किसान करे तो क्या करे शिवाय आंदोलन के क्या करना है । वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा बुझा कर जाम हटा दिया गया है । एएसआई राम नरेश कुमार ने बताया की जाम हटा दिया गया है एवं किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई