नवादा :प्रेमिका द्वारा बार बार रुपया मांगने से नाराज़ प्रेमी ने की हत्या ,पुलिस जांच में हुआ खुलासा ,हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार

SHARE:

रूपों में महिला की हत्या में उसका प्रेमी गिरफ्तार बार-बार रुपए मांगने से तंग आकर उठाया कदम।

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा जिले के थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव की महिला सोनी देवी की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी।इसकी आशंका पहले से ही थी ,पुलिस हिरासत में आने के बाद पूरा का पूरा राज खुल गया है । एसडीपीओ पकरी बरामा मुकेश कुमार साह ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि 1 माह पूर्व महिला की हत्या की गई थी।महिला का शव गांव के बाहर कुआं से बरामद हुआ था 28 जुलाई को 9:00 बजे रात में शंकर यादव की पत्नी सोनी देवी घर से शौच के लिए निकली थी, उसके बाद से उसका अता पता नहीं था ।

उन्होंने बताया की पति ने 30 जुलाई को पत्नी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की और कुआं से शव बरामद हो गया घटनास्थल पर एक रिंग व मोबाइल की बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा मामले का अनुसंधान शुरू किया गया ,बात सामने आया कि महिला का गांव के ही नरेश यादव के पुत्र कौशल यादव के साथ प्रेम प्रसंग था दोनों के अंतरंग रिश्ते थे दोनों के बीच खटास की वजह पैसा बना।






आरोपित कौशल के अनुसार वह हमेशा उससे पैसा मांगा करती थी नहीं देने पर फंसाने की धमकी देती रहती थी ।जिसके बाद तंग आकर हत्या करने की साजिश रची गई 28 जुलाई को सोनी उससे फोन कर ₹5000 मांगी थी तभी उसने हत्या करने का प्लान बनाया और रिंग रेंज लेकर रात्रि में घुघरा बांध के पास पैसा लेने बुलाया सोनी पहुंचते ही पैसा मांगने लगी इनकार किया तो वह शोर मचाने लगी तब उसमें सोनी के सिर पर हथियार से वार कर दिया जब वह अचेत होकर गिर पड़ी तो उसे पास के पुराने कुएं में धकेल दिया ,खुद भी कुआं में उतर कर उसे तब तक दबाए रखा जब तक वह मर नहीं गई ।इसके बाद वह अपना घर आकर सो गया।

एसडीपीओ के अनुसार आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि वह सोनी के ब्लैक मेलिंग से परेशान हो गया था तंग आकर हत्या कर दी इस दौरान ओपी प्रभारी शमशाद अहमद भी मौजूद थे।पुलिस द्वारा गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई