अफगान संकट :भारत सरकार ने लिया अहम फैसला,ई-आपातकालीन एक्स-मिस्‍क वीजा सेवा की गई शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नई दिल्ली: भारत सरकार ने अफगानिस्तान  में चल रहे संकट के बीच अहम फैसला लिया है।सरकार ने भारत में प्रवेश करने के लिए इच्‍छुक लोगों के वीजा आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए ‘ई-आपातकालीन एक्स-मिस्‍क वीजा’ नाम से इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की है.इस वीजा की अवधि 6 महीने की होगी ।वहीं विदेश मंत्रालय द्वारा अफगानिस्तान में फंसे लोगो के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है ।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर फोन नंबर और ईमेल जारी किया है ।जिसपर कॉल करके लोग मदद प्राप्त कर सकते हैं। Phone number: +919717785379Email: MEAHelpdeskIndia@gmail.com ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल में सैकड़ों भारतीय फंसे हुए है जिन्हे निकालने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है ।भारत सरकार द्वारा अभी तक 150 लोगो को विमान के जरिए निकाला गया है ।






गौरतलब हो की सोमवार को काबुल एयरपोर्ट से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई थी और लोग अफगानिस्तान छोड़ने के लिए हवाई जहाज पर जबरन सवार होने की कोशिश कर रहे थे ।यही नहीं विमान के चक्के पर सवार हो जाने की वजह से बाद में विमान से गिर कर तीन लोगो की मौत भी हो गई थी ।जिसके बाद भारत सरकार द्वारा ई वीजा आरंभ किया गया है ताकि भारत में शरण लेने के इच्छुक लोगों को तत्काल वीजा प्रदान कर शरण दिया जा सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




अफगान संकट :भारत सरकार ने लिया अहम फैसला,ई-आपातकालीन एक्स-मिस्‍क वीजा सेवा की गई शुरू