Search
Close this search box.

अजब गजब : मंदिर में चोरी करने पहुंचे चोरों को लग गई नींद,ग्रामीणों ने दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर: जिले के मिठनपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है ।मालूम हो की चोरी करने गए चोर को नींद आ जाने के वजह से घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा दबोच लिया गया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मालीघाट में 2 चोर ने दुर्गा मंदिर सहित 4 दुकानों में चोरी कर ली। चोरी का सामान इकट्ठा कर जैसे ही जाने को हुए तभी जोरदार बारिश होने लगी। बारिस से बचने के लिए चोर मंदिर में ही इंतज़ार करने लगे। इसी बीच दोनो को नींद आ गई। दोनों इतने गहरी नींद में सो गए कि सुबह लोगो के जमा होने पर नींद खुली।वहीं पूछताछ में चार अन्य चोरों की संलिप्तता भी उजागर हुई है ।






मंदिर के पुजारी राजेश्वर पाठक सुबह जैसे ही मंदिर पहुँचे देखा 2 लोग चोरी के सामान के साथ सोये हुए है।साथ ही मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया, अंदर स्टोर रूम का भी ताला टूटा हुआ था। जिसे देखकर पुजारी ने हल्ला किया और लोगो ने दोनों चोर को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। आसपास के दुकानों का ताला टूटा देख लोगो का आक्रोश बढ़ा और जमकर दोनो की पिटाई कर दी।पकड़े गए दोनो चोर की पहचान मो मुर्तुजा और मो वसीम के रूप में हुई है।दोनों चोरों के इस तरह दबोचे जाने की खबर जिसने भी सुनी सभी हैरान है और इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं । वही पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




अजब गजब : मंदिर में चोरी करने पहुंचे चोरों को लग गई नींद,ग्रामीणों ने दबोचा

× How can I help you?