दिल्ली :भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि आज,राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

SHARE:

नई दिल्ली /एजेंसी

देश आज अपने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. उनकी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदैव अटल समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा- ‘राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में उनकी समाधि, ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.’ इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने लिखा- भारत कोई जमीन का टुकड़ा भर नहीं है बल्कि एक जीती जागती वास्तविकता है- अटल बिहारी वाजपेयी.






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ‘आज के दिन हम उनके व्यक्तित्व, हम उनके प्यारे स्वभाव, बुद्धि को याद करते हैं. आज के दिन हम राष्ट्रीय प्रगति में उनके योगदान को याद कर रहे हैं.’ पीएम ने लिखा ‘अटल जी हमारे देशवासियों के दिल-दिमाग में रहते हैं. आज उनकी पुण्य तिथि पर सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.’ वहीं गृहमंत्री अमित शाह ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,सीएम योगी आदित्यनाथ,सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई