किशनगंज :बहादुरगंज के छलका बांध में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत,शव की तलाश जारी

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी गाँव में स्थित छलका बांध में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण 22वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। बाँसबारी गाँव में वर्षों पूर्व बना छलका बांध इन दिनों सुर्खियों में है।जहां प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में दूर-दराज से लोग आकर छलका बांध में स्नान किया करते हैं। सोशल मीडिया पर बिना कुछ सोचे समझे हाल के दिनों में इस स्थान का कुछ लोगो द्वारा खूब प्रचार प्रसार किया गया ।

यही नहीं कुछ बड़बोले सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा मुहिम चलाई गई एवं जिलाधिकारी किशनगंज से छलका बांध को पर्यटक स्थल या वाटर पार्क में तब्दील करने की मांग की गई थी। सोशल मीडिया पर चली मुहिम का नतीजा हुआ की बड़ी संख्या में लोग यहां जुटने लगे ।






शनिवार के शाम भी गांगी निवासी मो राजा 22 वर्षीय पिता मो हारून की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार एवम अंचलाधिकारी अजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शव की खोजबीन मे जुट गए हैं।

गौरतलब हो की कुछ दिनों पूर्व भी एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत बांध के गहरे पानी में डूब जाने के कारण हुई थी।जिसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा छलका बांध पर भीड़ न लगाने का निर्देश जारी करते हुए छलका बांध में बैरिकेटिंग भी करवाया गया था।बावजूद इसके प्रशासनिक नियमों की अवहेलना कर आमजन छलका बांध में प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में पहुंचकर मौजमस्ती किया करते हैं।अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई