किशनगंज: पौआखाली में बालू से लदे दो ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त,मामला ओवरलोडिंग बालू ढुलाई का

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय

पौआखाली डाकबंगला चौक के समीप नेशनल हाइवे 327 ई पर गुरुवार की अहले सुबह पौआखाली पुलिस ने बालू से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है हालाँकि कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रकों के चालक पुलिस की पकड़ में आने से पूर्व ही फरार होने में कामयाब रहा है। उधर ट्रक जब्ती की सूचना सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी को दे दी गई है।थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने बताया है कि जब्त ट्रकों में क्षमता भार से अधिक बालू लोडिंग कर परिचालन हो रहा था।

बताया जाता है कि दोनों ही ट्रक ठाकुरगंज की दिशा से आ रही थी जिसमें बालू लोड है।दोनों ट्रकों को गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एएसआई अर्जुन मंडल ने पुलिस जवानों के सहयोग से पकड़ा है जिसे बाद में थानाध्यक्ष ने जब्त करते हुए मामलें में अग्रेतर क़ानूनी कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को सूचना दे दी है।






एक लम्बे अरसे के बाद पुलिस की ओवरलोड पर कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों एवम् वाहन मालिकों में हड़कम्प मचना स्वभाविक बात है।गौरतलब हो कि बंगाल से बिहार के किशनगंज अररिया समेत अन्य जिलों में अररिया सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई होकर बड़े पैमाने पर ओवरलोड क्षमता भार लेकर वाहनों में बालू की ढुलाई हो रही है।बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग मामलों पर राज्य सरकार की सख्ती के बाद पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश के बाद थानों की पुलिस एक बार पुनः ओवरलोड और अवैध खनन की रोकथाम हेतु सक्रीय हो गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज: पौआखाली में बालू से लदे दो ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त,मामला ओवरलोडिंग बालू ढुलाई का