किशनगंज : जदयू पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने टेढ़ागाछ के कटाव प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा,कटाव प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री किया गया प्रदान

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह


जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुशहरा पंचायत के आशा , धापर टोला एवं हाथीलदा में रेतुआ नदी से हो रहे कटाव का जायजा लेकर संबंधित विभाग जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात कर वहाँ की स्थिति से अवगत कराया और उचित पहल करने को कहा है। फ्लड फाइटिंग के तहत जो भी कार्य कराया गया है व काफी नहीं है।बांस का झांकी दिया गया है, वो काफी पतला है।इसको और मजबूत करने की आवश्यकता है।वरना आगे नदी में पानी बढ़ने से उक्त टोलों में कटाव से संबंधित समस्या खड़ी हो सकती है। मुजाहिद आलम ने बताया कि रतुवा नदी से कटाव के स्थायी समाधान हेतु महानन्दा बेसिन फेज-02 के तेहत टेंडर हो गया है।






इसके तहत रतुवा नदी के दोनों तरफ तटबंध बनाने का प्रावधान है।जिसका टेंडर हैदराबाद की कम्पनी बीएसपीसीएल को मिला है।अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी तदोपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उक्त बांध के निर्माण हो जाने से बाढ़ एवं नदी कटाव से स्थायी समाधान हो पायेगा।

साथ हीं नदी कटाव से पीड़ित दो दर्जन परिवारों को जमीलुर रहमान-महबूबा खातून मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के तरफ से खाद्य सामग्री जिसमें पांच किलो चावल,पांच किलो आटा,एक किलो दाल, एवं सरसों का तेल पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही आगे शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु चापाकल लगाने का आश्वासन भी दिया गया है।इस अवसर पर समाज सेवी सह जदयू नेता एहतेशाम अंजुम, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ रफीक आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ शाहिद आलम, पूर्व प्रमुख इस्माईल आजाद,नाकिर ,डा शौकत आलम, जुनैद आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :