BiharNews :पूर्णिया के धमदाहा में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ पति पत्नी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया: धमदाहा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । गिरफ्तार तस्कर रिश्ते में पति-पत्नी हैं और इनके द्वारा गांजा का धंधा किया जाता था ।मालूम हो कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  ठाकुरबाड़ी टोला में मनोज रजक पिता स्वर्गीय जवाहर रजक के यहां छापेमारी की जहा से 72 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त घर में पति पत्नी के द्वारा गांजा का धंधा किया जाता है जिसके बाद यह कारवाई की गई वहीं मनोज की पत्नी ममता को भी गिरफ्तार कर लिया है।






इस कारवाई में थानाध्यक्ष धमदाहा परि0 पुलिस उपाधीक्षक श्री धीरज कुमार  एवं दंडाधिकारी के मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से मनोज के घर और उसके अहाते में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान 72 किलो से अधिक गांजा के साथ साथ लाखो रुपए की नकदी भी जप्त की गई है साथ ही एक कार को भी पुलिस ने जप्त किया है ।




आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :पूर्णिया के धमदाहा में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ पति पत्नी को किया गिरफ्तार