BiharNews :परमानंदपुर पंचायत में नल-जल चालू नहीं होने व ऑपरेटरों को पैसा नहीं मिलने पर लोगों जताया आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

आक्रोशित लोगों ने नल जल योजना को बताया हाथी का दांत

परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 0 8 में बने नल जल के टंकी के पास लोगों ने खड़े होकर पीएचडी विभाग व संवेदक के विरोध प्रदर्शन किया।
वहां के स्थानीय लोगों व भूमि दाताओं ने विभाग व संवेदक के मन मर्जी रवैये के चलते जम कर बबाल काटे। लोगों ने रोष जताते हुए बताया कि सरकार की यह योजना को विभाग व संवेदक कभी भी धरातल पर पुर्ण रुप से उतरने नहीं देगी, वर्षों बीत गए, मगर इस नल से जल नहीं निकल पाया। सिर्फ हाथी दांत के रुप में विभाग हर वार्ड में पानी की टंकी खड़ी कर दी है।






इस योजना से किसी को कोई फायदा नहीं मिल पा रही है। भूमि दाताओं ने अपनी अपने बहुमूल्य जमीन टंकी बनवाने में दे तो दी इस आस में कि वार्ड में पानी का सप्लाई होने पर सरकार, विभाग व संवेदक की ओर से ऑपरेटिंग करने वाले सदस्य को मासिक भुगतान दिया जाएगा, मगर बात ठीक इसके वितरित साबित हो रही है। भूमि दाताओं की जमीन गई सो अलग, आज तक ऑपरेटरों के खाते में संवेदक द्वारा एक भी रुपिया नहीं दिया जा रहा है। जिसकारण भूदाताओं बने ऑपरेटरों को बिना पैसा के काम करने को लेकर भूखे मरने की नौबत सामने आ खड़ी हो गई है। ऑपरेटरों ने बताया कि योजना के शुरुआत में विभाग एवं संवेदक ने आश्वासन दिया कि हर वार्ड के भूदाताओं ही ऑपरेटिंग करेंगे जिसके एवज में उन्हें पांच वर्ष तक संवेदक के माध्यम से प्रति माह पांच हजार रुपये मिलेंगे, जो वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं मिल रहें हैं। विभाग व संवेक के मिली भगत का खेल चल रहा है। जिसके चलते आज तक हर वार्ड में सिपेज को ठीक करवाया गया है। ना ही ऑपरेटरों का भुगतना किया जा रहा है। जिससे तंग आकर ग्रामीण तथा ऑपरेटरों ने विभाग व संवेदक के प्रति विरोध जताया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :परमानंदपुर पंचायत में नल-जल चालू नहीं होने व ऑपरेटरों को पैसा नहीं मिलने पर लोगों जताया आक्रोश