Trending :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर इटालियन भाषा में किया पलटवार ,झूठ बोलना बंद करने की दी नसीहत ,जानिए पूरा मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बेबाक राय के लिए जाने जाते है ।श्री सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और अक्सर वो राहुल गांधी पर तंज कसते है ।एक बार फिर श्री सिंह ने अपने खास अंदाज में राहुल गांधी पर तंज कसा है ।दरअसल राहुल गांधी ने आक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौत पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा की सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी।संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है।






जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने इटालियन भाषा में पलटवार करते हुए कहा कि मैं इस राजकुमार के बारे में कहूंगा: उसके पास तब दिमाग की कमी थी, वह अब उसे याद करता है और वह इसे हमेशा के लिए याद करेगा। ये सूचियां राज्यों द्वारा संकलित की जाती हैं। आप अपनी पार्टी द्वारा शासित राज्यों को संशोधित सूचियां जमा करने के लिए कह सकते हैं। तब तक झूठ बोलना बंद करो।







दरअसल आज संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि स्वास्थ्य राज्यो का विषय है और राज्य सरकारों ने ऑक्सीजन की कमी  से हुई मौत का कोई आंकड़ा अभी तक केंद्र को उपलब्ध नहीं करवाया है ।जिसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन श्री गिरिराज सिंह ने उनके ट्वीट पर ऐसा पलटवार किया है कि ट्विटर पर यूजर अब राहुल गांधी का जमकर मजा ले रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Trending :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर इटालियन भाषा में किया पलटवार ,झूठ बोलना बंद करने की दी नसीहत ,जानिए पूरा मामला