Bihar News :बकरीद पर्व में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से बहादुरगंज प्रखंड प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बकरीद पर्व को मद्देनजर रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल एवम विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एलआरपी चौक से झांसी रानी चौक के रास्ते बमभोला चौक,कॉलेज चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता एवम थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आमजनो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बकरीद के महापर्व के दौरान कोविड गाईडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कर गंगा जमुना की तहजीब को बनाये रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।साथ ही साथ ही अधिकारियों ने आमजनो से कहा कि सभी लोग बकरीद की नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़े।भीड़-भाड़ से स्वयं को बचाकर रखें।सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं।







मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी सह दिघलबैंक थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र चौधरी,सर्किल इंस्पेक्टर अमर कुमार,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास, एसआई उमाशंकर प्रसाद,अंचलाधिकारी अजय कुमार,एएसआई अरुण चौधरी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई