दिल्ली :बीएसएफ के 18 वे अलंकरण समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह,वीर जवानों को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल(BSF) के 18वें अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है क्योंकि पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा इसी कारण आज देश लोकतंत्र के अपनाए हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, उन बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।






श्री शाह ने बांग्लादेश की मुक्ति में निभाए गए बीएसएफ की भूमिका का जिक्र करते हुए जवानों के कर्तव्य निष्ठा की सराहना की ।श्री शाह ने कहा कि देश को रक्षा नीति की जरूरत थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। हमारी चुनौतियों को देखकर हमने अपने आप को तैयार किया है और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सीमाओं की सुरक्षा को सशक्त करना होगा। इस क्रम में उन्होंने जोधपुर का जिक्र भी किया जहां तकनीक का इस्तेमाल रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने में किया जा रहा है।श्री शाह ने कहा घुसपैठ, मानव तस्करी, गौ तस्करी, हथियारों की तस्करी, ड्रोन..ये सभी चुनौतियां हैं लेकिन मुझे पैरामिलिट्री फोर्स पर पूरा विश्वास है कि वे सभी चुनौतियों को पार कर सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे ।श्री शाह ने इस मौके पर देश के वीर जवानों को सम्मानित किया ।इस मौके पर गृह सचिव अजय भल्ला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी शामिल हुए। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली :बीएसएफ के 18 वे अलंकरण समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह,वीर जवानों को किया सम्मानित