उत्तर प्रदेश में संविधान का चीर हरण हो रहा है -प्रियंका वाड्रा गांधी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश /लखनऊ

उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने आज लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में संविधान को नष्ट किया जा रहा है, लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है… मैं पूछना चाहती हूं कि ये कैसा विकास है कि जब कोरोना की दूसरी लहर थी तब आपने पंचायत चुनाव कराए, उस समय कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए । बता दे की श्रीमती वाड्रा ने आज लखनऊ के जीपीओ चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखकर अपराध के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया साथ ही वो अन्य कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुई ।

महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा योगी जी और उनके प्रशासन की वो प्रशंसा कर सकते हैं। आप महिला हैं, आप जानती हैं कि यूपी में क्या हो रहा है, हम सबने देखा है कि यहाँ क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं ।






श्रीमति वाड्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव का परिणाम उस तरह आपके पक्ष में नहीं आया तो अब जब ज़िला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में आपने हिंसा करवा दी।उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका प्रशासन, आपकी पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही है, महिला उम्मीदवारों को मारा पीटा जा रहा है, उनके वस्त्र खींचे जा रहे हैं ।श्रीमती वाड्रा ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से भी बात की और नए कृषि कानून को लेकर उनसे चर्चा की है साथ ही कांग्रेस मुख्यालय में स्थित स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




उत्तर प्रदेश में संविधान का चीर हरण हो रहा है -प्रियंका वाड्रा गांधी