उत्तर प्रदेश :राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश सर्वोपरि रहा है -सीएम योगी आदित्यनाथ

SHARE:

उत्तर प्रदेश /लखनऊ

पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना ।

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी एवं अन्य दलों को आड़े हाथों लिया है। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश सर्वोपरि रहा है। वहीं विपक्षी दलों द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं ।वहीं उन्होने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर हुई गिरफ्तारी पर भी अपनी बात रखी और कहा कुछ लोग जिहादी एजेंडे के तहत मूक बधिर बच्चों को निशाना बना रहे थे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे थे।






ये मामूली घटना नहीं थी बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी ।सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रही ।उन्होंने कहा कल आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की। यही उनकी असलियत है। पहले भी आतंक में संलिप्त लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी ।सीएम ने कहा पिछले चार वर्ष में प्रदेश और सात वर्ष में देश के अंदर राजनीति के एजेंडे को बदलते हुए देखा गया है ।उन्होंने कहा मोदी जी के आने से पहले देश की हालत क्या थी। किसान मर रहा था। गांव विकास का एजेंडा नहीं था।






उन्होंने कहा नौजवान सरकार के एजेंडे का हिस्सा नहीं था। महज वोट बैंक था ।साथ ही कहा आज देश का नौजवान, किसान, महिला सरकार के एजेंडे में है। आज हर तबके के लोगों को जरूरी सुविधाएं सीधे तौर पर पहुंचाई जा रही हैं । वही सीएम ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों से भी नेताओ को अवगत करवाया और कहा कि लाखो गांव तक बिजली पहुंचाई गई एवं सड़कों का जाल बिछाया गया ,तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है एवं चार लाख से अधिक नौकरी दी गई जिसमें कोई भाई भतीजा वाद नहीं हुआ है साथ ही अन्य उपलब्धियां भी उनके द्वारा गिनवाई गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई