भारत : कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मरीज मिले,542 की हुई मौत

SHARE:

दिल्ली :देश में COVID19 के 38,949 नए मरीज बीते 24 घंटो में मिले है ।जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,26,829 हुई।वहीं 542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,12,531 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि 40,026 लोग एक दिन में ठीक हुए है इन नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,83,876 हो गई है।वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,12,531 है।






मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,78,078 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,53,43,767 हो गया है।वहीं देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.99% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 3% से कम है।






देश की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई