बंगाल :आर्थिक तंगी की वजह से युवक ने की आत्महत्या , खोरीबाड़ी की घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने अपने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गोरसाजोत इलाके की है।मृतक की पहचान दीपू सरकार(26) के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक केरल में काम करता था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों को अपने चपेट में ले लिया था । जिससे पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं था और लोग इस महामारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने-अपने घर को लौट रहे थे। उसी वक्त दीपू सरकार भी केरल से अपने घर को लौटे थे।






घर आने के बाद वह बेरोजगार हो गया था। लॉकडाउन के चलते कोई काम नहीं मिलने पर वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। सोमवार को फंदे से लटकता शव को देखकर परिवार के लोगों ने इसकी सूचना खोरीबाड़ी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज (अस्पताल) भेज दिया। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा उनके परिवार वाले को शव सौंप दिया जायेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :आर्थिक तंगी की वजह से युवक ने की आत्महत्या , खोरीबाड़ी की घटना

error: Content is protected !!