किशनगंज :30 लीटर शराब के साथ पांच युवकों को उत्पाद टीम ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को बस स्टैंड के पास मलाह बस्ती से 30.720 लीटर शराब के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवकों में 1- सुरेश सहनी, मल्लाह बस्ती अशोक कुमार शर्मा, खगड़ा , सुरेन्द्र ठाकुर, रूईधासा,अशोक गुजराती, रोलबाग व चन्दन दास, देवघाट खगड़ा का रहने वाला है।इनके पास से 13.200 लीटर देशी शराब,2.520 लीटर विदेशी शराब व 15 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया है।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर शराब की बिक्री की जा रही है।






सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित किया गया। घटित टीम बस स्टैंड के पास पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वहां से फरार होने की फिराक में थें। लेकिन सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। विभाग को इन आरोपियों की तलाश थी।इधर टीम पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। सभी कब से शराब का कारोबार करते हैं। इसकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसके तार और किस किस से जुड़े हुए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज :30 लीटर शराब के साथ पांच युवकों को उत्पाद टीम ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!