दिघलबैंक थानाध्यक्ष निलंबित,एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने तत्काल थानाध्यक्ष पद का कमान सम्भाला
किशनगंज/रणविजय
कर्तव्य के प्रति हमेशा वफादार और निष्ठा रखने वाले किशनगंज एसपी कुमार आशीष स्वभाव से जितने नरम हैं दरअसल उतने ही सख्त भी।आमजनता में पुलिसिंग को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए जितने भी कार्य इनके द्वारा किये गये हैं शायद ही पहले कभी किया गया हो।आमजनता के दिल में पुलिस के प्रति वफादारी ईमानदारी,निष्पक्षता एवम् न्यायप्रिय छवि बनी रहे, इसके लिए एसपी कुमार आशीष,किशनगंज जिले में अपने पदस्थापना के समय से ही सतत प्रयासरत नज़र आ रहे हैं।और यही कारण है कि कर्तव्य के प्रति जरा सी लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के प्रति वे काफी सख्त नज़र आने लगते हैं जिसका ताज़ा परिणाम दिघलबैंक थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 चितरंजन प्रसाद यादव का निलंबन प्रक्रिया है,जहाँ कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी कुमार आशीष ने जांचोपरांत बीते गुरुवार के दिन तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए ना सिर्फ लाइन हाज़िर होने का आदेश दिया है बल्कि उनके विरुद्ध कर्तव्यहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिये जाने की बात प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताई गई है।
उधर एसपी के निर्देश पर ही गुरुवार की देर सन्ध्या दिघलबैंक थाने का कमान तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने सम्भाल लिया है।
उधर इस निलंबन की घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों के संभावित तबादले को लेकर अटकलों का बाजार भी गरम है। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द जिले के कई थानाध्यक्ष इधर से उधर किये जाएंगे,जिसकी चर्चाएं दबी जुबान से होने लगी है।खासकर जिन थानाध्यक्षों का एक ही थाने में दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण हो चूका है वैसे थानाध्यक्षों का तबादला होना तय माना जा रहा है।साथ ही सहायक अवर निरीक्षकों तथा कनीय अवर निरीक्षकों के तबादलों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है।गौरतलब हो कि इसी वर्ष 17 मार्च 2021 को जिले में व्यापक स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था,जिनमें पांच पुलिस निरीक्षक,19 पुलिस अवर निरीक्षक और 19 सहायक अवर निरीक्षक शामील थें। 17 मार्च को हुए तबादलों में विशेषकर क्रमशः किशनगंज एवम् ठाकुरगंज पुलिस अंचल निरीक्षकों के तबादले के साथ ही साथ दिघलबैंक,गलगलिया, टेढ़ागाछ,कोढोबाड़ी, बीबीगंज पाठामारी, पहाड़कट्टा थानाध्यक्षों का तबादला भी शामील था। खैर,एकबार पुनः तबादलों को लेकर अटकलों का बाजार गरम है जहाँ इन्तजार इस बात की है कि क्या वाकई में इन तबादलों से जुड़े अटकलों के पीछे भी कोई सच्चाई है या फिर अटकलें हवा हवाई है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बरसात में जानलेवा बन जाती है ठोवापारा–बेणुगढ़ कच्ची सड़क, ग्रामीणों ने पक्की सड़क व पुलिया निर्माण की उठाई मांगकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित ठोवापारा से भादू हरिजन के घर होते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क वर्षों से ग्रामीणों के … Read more
- टेढ़ागाछ में 19 जनवरी से सप्ताह में दो दिन बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई, त्वरित समाधान के निर्देशटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान–जीवन आसान (ईज ऑफ लीविंग)” कार्यक्रम के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज … Read more
- सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगतसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया साथ ही एक मांगपत्र विधायक कमरुल हुदा … Read more
- पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलकिशनगंज/रणविजय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पौआखाली पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार की रात्रि को कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।बेहतर पुलिसिंग एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना का औचक निरीक्षण किया गया। … Read more
- किशनगंज:युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसयुवती ने महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी करवाई दर्ज किशनगंज /प्रतिनिधि जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में युवती के बयान पर 13 जनवरी को महिला थाना में प्राथमिकी … Read more
- अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को ले कर एसडीएम – एसडीपीओ ने केंद्रों का लिया जायजाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एसडीएम अनिकेत कुमार,एसडीपीओ गौतम कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश … Read more
- BiharNews:किशनगंज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म,परिजनों ने बताया ईश्वर का उपहारडॉ चांदनी सहगल की टीम ने किया जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन संवाददाता/ किशनगंज किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी ।मालूम हों … Read more
- रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण किशनगंज /प्रतिनिधि इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों बेसहारा और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 इच्छित भारत के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम … Read more
- महिला ने तीन व्यक्तियों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में … Read more
- पुलिस ने बहुचर्चित छात्र मौत मामले के आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तारकिशनगंज/पोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दर्ज बहुचर्चित छात्र आत्महत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 127/25 एससी एसटी एक्ट और हत्या की धाराओं में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त जिशान को पुलिस … Read more
- नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभकिशनगंज /रणविजय 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को वाहिनी कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देशन में … Read more
- पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजितसंवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सफल एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को … Read more
- किशनगंज में उत्पाद विभाग की कारवाई,291 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज/राहुल कुमार किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक मोहम्मद हैदर अली ने … Read more
- किशनगंज में सक्रिय इंट्री माफियाओं के खिलाफ जांच तेज,CID कर रही है जांचकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी। टीम ठाकुरगंज थाना थाना क्षेत्र में एक मामले की जांच कर रही है।इस मामले में गुरुवार को … Read more
- भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी–एपीएफ की संयुक्त गश्ती एवं समन्वय बैठक, नशा रोकथाम पर बनी सहमतिटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन, फतेहपुर के द्वारा नेपाल ए.पी.एफ के साथ संयुक्त गश्ती अभियान एवं समवाय समकक्ष समन्वय बैठक का … Read more
- फर्जी आधारकार्ड बनाए जाने के मामले की जांच करेगी किशनगंज पुलिसयूपी एटीएस ने ठाकुरगंज से एक युवक को किया था गिरफ्तार किशनगंज/प्रतिनिधि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में यूपी की लखनऊ एटीएस टीम के द्वारा फर्जी आधारकार्ड बनवाए जाने के उद्भेदन के बाद अब किशनगंज पुलिस के द्वारा भी अपने स्तर से … Read more





























