किशनगंज :सुहिया हाट रेतुआ नदी के कटाव की चपेट में,ग्रामीणों ने की कटाव रोधी कार्य कराने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट सहित मध्य विद्यालय सुहिया रेतुआ नदी के कटाव के चपेट में है।जिससे स्थानीय लोग दहशत में जी रहें हैं।ग्रामीणों ने बताया कि अभी नदी में पानी नहीं है,पर बरसात शुरू होते ही जून-जुलाई में नदी में पानी भर जाती है और तेज बहाव के कारण कटाव भी तेज हो जाती है।






ग्रामीणों का कहना है अगर इस बार समय रहते कटाव रोधी कार्य नहीं कराया गया तो सुहिया गाँव, हाट एवं मध्य विद्यालय सुहिया नदी के कटाव के चपेट में आकर तबाह हो सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।स्थानीय ग्रामीणों में खलील अंसारी,महेंद्र शर्मा,अतीक अंसारी,बीरबल मियां,गोपाल प्रसाद साह, तमीज उद्दीन,भोला शर्मा,सत्यनारायण पासवान,लक्षमण शर्मा,निजामुद्दीन, शंकर प्रसाद साह, योगी साह, अखिलेश्वर यादव,योगी सहनी, मनोज यादव,संजय साह, रामप्रवेश पासवान,सिकंदर साह, रामगुनी साह, चमनलाल साह आदि ने प्रशासन से कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :सुहिया हाट रेतुआ नदी के कटाव की चपेट में,ग्रामीणों ने की कटाव रोधी कार्य कराने की मांग