राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

10 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए श्री मनोज कुमार – I, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, की अध्यक्षता में बैंक पदाधिकारियों एवं BSNL के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत, जो दिनांक  10.07.2021 को व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में आयोजित होना है, को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।






बैठक में अध्यक्ष ने बैंक अधिकारीयों को सुझाव दिया कि वे  ऋण संबंधी मामलों कि सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध कराये जिनमें ऋणियों का पता, ऋण कि राशि वगैरह के तथ्य का उल्लेख रहे । बैठक में उपस्थित  सभी बैंक अधिकारियों ने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक मामले के निपटारे हेतु वे पुर्णतः सहयोग करेंगे । बैठक में  लीड बैंक मेनेजर श्री मनोज कुमार तिवारी, सचिव सह प्रभारी, श्री जीतेंद्र कुमार –  I, बी०एस०एन०एल० विभाग के पदाधिकारी , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ,यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक का किया गया आयोजन