153 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़े गए दोनो तस्करों को बहादुरगंज पुलिस ने भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने बीते दिनों एलआरपी चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज की ओर से एक बिना नम्बर की रिनॉल्ट कंपनी की चार चक्का वाहन को रोककर तलाशी लेने का कार्य किया।तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से मेकडोवेल्स नम्बर 01 अवैध विदेशी शराब 375 एमएल की 216 बोतले कुल 09 कार्टून 81 लीटर,रॉयल स्टैग 375 एमएल की 24 पीस एक कार्टून कुल 9लीटर,रॉयल स्टैग 750 एमएल की 02 कार्टून कुल 24 बोतल 18लिटर एवम इम्पेरिअल ब्लू 375 एमएल की कुल 120बोतल 05 कार्टून 45 लीटर कुल मिलाकर 153 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ वाहन में सवार दो तस्करों मंटू कुमार पिता गजेंद्र यादव साकिन गहरार वार्ड नं 16 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा निवासी एवम सोनू कुमार पिता मनोज कुमार साकिन त्रिवेणीगंज वार्ड नं 09 जिला सुपौल निवासी को गिरफ्तार कर थाना लायी।






जहां पकड़े गए दोनो शराब तस्करों से पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया।पूछताछ के क्रम में दोनों तस्करों ने पुलिस के समक्ष शराब के धंधे में संलिप्त कई अन्य तस्करों के नाम भी उजागर किये हैं।वहीं बुधवार की सुबह दोनो तस्करों का मेडिकल जांचोपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य पुलिस के द्वारा किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

153 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़े गए दोनो तस्करों को बहादुरगंज पुलिस ने भेजा जेल