प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लिखा ब्लॉग
पीएम मोदी ने चार मुख्य सुधारो पर दिया जोर
देश /डेस्क
कोरोना महामारी से जूझ रहे देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग लिखा है ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता एवं प्रोत्साहन के जरिए सुधार विषय पर लिखे गए ब्लॉग के जरिए चार मुख्य सुधारो पर जोर दिया है। पीएम ने लिखा है कि कोविड-19 महामारी ने नीति-निर्माण के मामले में पूरी दुनिया की सरकारों के सामने बिल्कुल नई तरह की चुनौतियां पेश कर दी हैं। इस मामले में भारत कोई अपवाद नहीं है। निरंतरता सुनिश्चित करते हुए जन कल्याण के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक अत्यंत अहम चुनौती साबित हो रहा है।दुनिया भर में गहराए वित्तीय संकट के इस माहौल में, क्या आप जानते हैं कि भारत के राज्य वर्ष 2020-21 में काफी अधिक उधार लेने में सक्षम साबित हुए थे? आपको यह जानकर शायद सुखद आश्चर्य होगा कि राज्य वर्ष 2020-21 में 1.06 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने में सफल रहे थे। संसाधनों की उपलब्धता में यह उल्लेखनीय वृद्धि ‘केंद्र-राज्य भागीदारी’ के विशिष्ट दृष्टिकोण से ही संभव हो पाई थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जब हमने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अपनी ओर से आर्थिक उपाय किए, तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे समाधान ‘सभी के लिए एकसमान’मॉडल जैसे न रहें यानी ‘सभी के लिए एक जैसे’ही न हों। महाद्वीप के आकार वाले किसी संघीय देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे नीतिगत उपायों को ढूंढना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है जिनके जरिए राज्य सरकारों द्वारा सुधारों को लागू किए जाने को बढ़ावा दिया जा सके। लेकिन हमें अपनी संघीय राजनीति की मजबूती पर पूरा भरोसा था और हम ‘केंद्र-राज्य भागीदारी’की भावना से आगे बढ़े।
मई 2020 में, आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के रूप में, भारत सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य सरकारों को वर्ष 2020-21 के लिए बढ़ी हुई उधारी की अनुमति दी जाएगी। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के अतिरिक्त 2 प्रतिशत की अनुमति दी गई थी, जिसमें से 1 प्रतिशत के साथ कुछ आर्थिक सुधारों के कार्यान्वयन की शर्त रखी गई थी। भारतीय सार्वजनिक वित्त के क्षेत्र में सुधार के लिए इस तरह का प्रोत्साहन बहुत कम ही देखने को मिला है। यह एक ऐसा प्रोत्साहन था, जो राज्यों को अतिरिक्त धन प्राप्त करने के लिए प्रगतिशील नीतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता था। इस गतिविधि के परिणाम न केवल उत्साहजनक हैं, बल्कि इस धारणा के विपरीत भी हैं कि ठोस आर्थिक नीतियों के सीमित ग्राहक हैं।
पीएम मोदी ने लिखा कि चार सुधार जिनके साथ अतिरिक्त उधारी संबद्ध (हरेक में जीडीपी का 0.25 प्रतिशत) है, की दो विशेषताएं थीं। पहला, हर सुधार जनता के लिए जीवन सुगमता में सुधार और विशेष रूप से गरीबों, कमजोर और मध्यम वर्ग से संबंधित था। दूसरा, उनमें राजकोषीय स्थिरता को भी बढ़ावा दिया गया था।‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ नीति के तहत पहले सुधार में राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत राज्य में सभी राशन कार्डों में परिवार के सभी सदस्यों की आधार संख्या भरी जानी थी और सभी उचित मूल्य दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस होनी थीं। इसका मुख्य लाभ यह है कि प्रवासी कामगार देश में किसी भी स्थान से अपना राशन हासिल कर सकते हैं। नागरिकों को इन लाभों के अलावा, फर्जी कार्डों और डुप्लीकेट सदस्यों के हटने का वित्तीय फायदा होता है। 17 राज्यों ने इस सुधार को पूरा कर दिया है और उन्हें 37,600 करोड़ रुपये की धनराशि की अतिरिक्त उधारी दे दी गई है।
दूसरा सुधार, जिसका उद्देश्य कारोबारी सुगमता में सुधार था, के लिए राज्यों को सुनिश्चित करना था कि 7 अधिनियमों के तहत कारोबार से संबंधित लाइसेंसों का नवीनीकरण महज शुल्कों के भुगतान पर ऑटोमैटिक, ऑनलाइन और भेदभाव रहित हो। इसके अलावा अन्य 12 अधिनियमों के तहत उत्पीड़न और भ्रष्टाचार कम करने के लिए कंप्यूटर आधारित औचक निरीक्षण प्रणाली और निरीक्षण से पहले नोटिस की व्यवस्था को लागू करना था। इस सुधार (19 कानूनों को शामिल करते हुए) से विशेष रूप से सूक्ष्म और लघु उपक्रमों को सहायता मिली है, जो ‘इंस्पेक्टर राज’ के बोझ से सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करते हैं। इससे बेहतर निवेश परिदृश्य, ज्यादा निवेश और तेज विकास को भी प्रोत्साहन मिलता है। 20 राज्यों ने इस सुधार को पूरा कर लिया है और उन्होंने 39,521 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी की अनुमति दे दी गई।
15वें वित्त आयोग और कई शिक्षाविदों ने सक्षम संपत्ति कराधान की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया है। तीसरे सुधार के लिए राज्यों को शहरी क्षेत्रों में स्टाम्प ड्यूटी गाइडलाइंस, लेन-देन के लिए मूल्य और वर्तमान लागत की अनुरूपता के साथ क्रमश: संपत्ति कर और पानी व सीवरेज चार्ज की न्यूनतम दरें अधिसूचित करने की आवश्यकता है। यह शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता, बेहतर बुनियादी ढांचे में सहायता को सक्षम बनाएगा और विकास को तेज करेगा। संपत्ति कर भी अपनी संभावनाओं में प्रगतिशील है और इससे शहरी क्षेत्र के गरीबों को सबसे अधिक लाभ होगा। इस सुधार से नगर निगम के कर्मचारियों को भी लाभ होता है, जो अक्सर वेतन के भुगतान में देरी का सामना करते हैं। इन सुधारों को 11 राज्यों ने पूरा कर लिया और उन्हें 15,957 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज की अनुमति दे दी गई।
चौथा सुधार किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली आपूर्ति के बदले में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की शुरुआत थी। वर्ष के अंत तक एक जिले में प्रायोगिक आधार पर वास्तविक रूप से लागू करने के साथ राज्यव्यापी योजना तैयार करने की जरूरत थी। इससे जीएसडीपी के 0.15% का अतिरिक्त उधार जुड़ा था। एक हिस्सा तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान में कमी के लिए और दूसरा हिस्सा राजस्व व लागत के बीच के अंतर को घटाने के लिए उपलब्ध कराया गया था (प्रत्येक के लिए जीएसडीपी का 0.05%)। यह वितरण कंपनियों के वित्त में सुधार करता है, पानी और ऊर्जा के संरक्षण को बढ़ावा देता है और बेहतर वित्तीय व तकनीकी प्रदर्शन के माध्यम से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाता है। 13 राज्यों ने कम से कम एक घटक को, जबकि 6 राज्यों ने डीबीटी घटक को लागू किया है। इसके परिणामस्वरूप 13,201 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज की अनुमति दी गई।
पीएम ने लिखा कि कुल मिलाकर, 23 राज्यों ने 2.14 लाख करोड़ रुपये की क्षमता में से 1.06 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज का लाभ उठाया। परिणामस्वरूप, 2020-21 (सशर्त और बिना शर्त) के लिए राज्यों को दी गई कुल ऋण अनुमति प्रारंभिक अनुमानित जीएसडीपी का 4.5% रही।
हमारे जैसे जटिल चुनौतियों वाले एक बड़े देश के लिए ये एक अनूठा अनुभव था। हमने अक्सर देखा है कि विभिन्न कारणों से योजनाएं और सुधार, बरसों तक निष्क्रिय पड़े रहते हैं। लेकिन इस बार अतीत के उलट ये एक सुखद बदलाव था कि महामारी के बीच बहुत ही कम समय में केंद्र और राज्य जनता के अनुकूल सुधारों को लागू करने के लिए साथ आए। ये ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के हमारे नज़रिए के कारण ही संभव हुआ। इन सुधारों पर काम कर रहे अधिकारी सुझाते हैं कि अतिरिक्त धन के इस प्रोत्साहन के बिना इन नीतियों को लागू करने में बहुत साल लग जाते। भारत ने इससे पहले ‘प्रपंच और विवशता वाले सुधार’ का एक मॉडल देखा है। लेकिन अब ये ‘भरोसे और प्रोत्साहन से सुधार’ का एक नया मॉडल है। मैं उन सभी राज्यों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने अपने नागरिकों की बेहतरी के लिए इस कठिन समय में इन नीतियों को लागू करने का बीड़ा उठाया। हम 130 करोड़ भारतीयों की तीव्र प्रगति के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
देश की अन्य खबरें पढ़े :
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर असलम, प्रवक्ता नेहाल … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों ने पवित्र नदियों … Read more
- छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रतसंवाददाता:रणविजय छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित कर … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर जुमलेबाजी करने का लगाया आरोप,महागठबंधन को बताया कौरवों की सेनाबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद नेता लालू यादव के ऊपर तीखा हमला किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जुमला बाज बताते हुए कहा कि लालू यादव जुमेलबाजी कर रहे है। … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 26 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें … Read more
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार प्रो मुसब्बीर आलम … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। 41वीं वाहिनी … Read more
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीतठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर ने शनिवार को ठाकुरगंज … Read more
- किशनगंज:पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर कुमार ने इसकी पुष्टि … Read more
- किशनगंज:मवेशी लूट मामले में नामजद आरोपी मंजर को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने मवेशी लूट के मामले में नामजद आरोपी मंजर को शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सागर कुमार ने की है।शुक्रवार रात पुलिस ने … Read more
- ‘छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह’”खगड़िया में अमित शाह ने कहा 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,लालू राबड़ी की सरकार आई तो बिहार में आयेगा जंगल राज डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा । नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री … Read more
- किशनगंज के दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांतामोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 68 खिलाड़ियों ने … Read more
- महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश हुए फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि राह चल रही एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना मामला प्रकाश मे आया है। घटना शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की जा रही है तैयारीमतदान केंद्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन जिले के अलग अलग चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा है वाहन जांच अब तक 49 लाख 21 हजार 870 रुपए किए गए जप्त61 पर सीसीए,4042 पर निरोधात्मक … Read more
- छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल,एसडीएम – एसडीपीओ ने छठ घाटों में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होने वाला है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ माहौल भक्तिमय हो उठा है।बाजार में जहां रौनक देखी जा रही है ।वही छठ घाटों पर भी युद्ध … Read more
- नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,साफ सफाई को लेकर दिए जरूरी निर्देशसंवाददाता/ किशनगंज लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रहे है ।छठ घाटों पर रंग रोगन,साफ सफाई,पंडाल … Read more
- समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी…RJD के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को कर दिया बर्बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से बिहार विधान सभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया।इस दौरान उन्होंने राजद कांग्रेस पर चुन चुन कर हमला बोलते हुए महागठबंधन को विकास … Read more
- मधेपुरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक देसी कट्टा व कारतूस संग दो गिरफ्तारमधेपुरा/प्रतिनिधि मधेपुरा जिले में पुलिस के द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है।उसी क्रम में चौसा थाना क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, बीएसएफ डी-85, एसएसबी 724जी, … Read more
- किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देशकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारीगण, … Read more





























