बिहार :कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर ,वार्ड सदस्यों का बढ़ाया गया मानदेय,प्लास्टिक उपयोग और निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :बिहार मंत्रिपरिषद की मंगलवार को बैठक हुई।मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार में एकल उपयोग वाले त्याज्य प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, विक्रय एवं उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही अवहेलना किए जाने पर दंड का प्रावधान किया गया है. इस संबंध में बिहार कैबिनेट ने आज मुहर लगा दी.

वहीं कैबिनेट ने आज मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के कार्यान्वयन अवधि वर्ष 2021-22 तक विस्तारित करने एवं दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति के तहत योजना के रखरखाव को लेकर अनुदेशों की स्वीकृति दी है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति के तहत 15 वें वित्त आयोग के तहत राज्य सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों को दो हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा साथ ही वार्ड सदस्य जलापूर्ति योजना के लाभूको से हर महीने तीस रुपया की वसूली करेंगे उक्त राशि भी वार्ड सदस्य मानदेय के रूप में रखेंगे ।






बताया गया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे दो हजार की राशि और हर वार्ड से लाभुकों से वसूला गया राशि जो कि करीब 6000 होगा सभी राशि वार्ड सदस्य को मिलेगा ।साथ ही कहा गया कि अगर वार्ड सदस्य मेंटेनेंस का काम नहीं करेंगे तो वार्ड प्रबंधन समिति के सदस्यों को यह कार्य सौंपा जाएगा ।वहीं 5 हजार की अतिरिक्त राशि रख रखाव के लिए भी दिए जाने की घोषणा की गई है।

वहीं सरकार ने गरीब मरीजों के लिए विभिन्न चिकित्सा संस्थानों तक परिवहन की व्यवस्था के लिए 62 करोड़ पचास लाख के संभावित व्यय पर कुल 250 एंबुलेंस के क्रय किए जाने की स्वीकृति दी गई है. कोरोना महामारी में स्वास्थ विभाग के सभी चिकित्सकों, कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए 1 माह के मूल वेतन- मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है.साथ ही भवन निर्माण विभाग में संविदा पर नियोजित कुल 42 सहायक अभियंता की संविदा अवधि को और 1 वर्ष या नियमित नियुक्ति होने तक के लिए विस्तारित करने की स्वीकृति दी गई है. वायु सेना स्टेशन बागडोगरा पश्चिम बंगाल के रनवे निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को विशेष परिस्थिति में पाकुड़ से किशनगंज के रास्ते बागडोगरा तक हाई ग्रेड एग्रीगेट के परिवहन हेतु 12 चक्के से ऊपर वाले ट्रकों को अनुमान्य लदान क्षमता के अनुरूप परिचालन की अनुमति दी गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर ,वार्ड सदस्यों का बढ़ाया गया मानदेय,प्लास्टिक उपयोग और निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध